नेहा अनिल महाजन ने अंतरराष्ट्रीय आयोजित विश्व कवि सम्मेलन में विश्व रिकॉर्ड हासिल कर बुरहानपुर जिले का नाम किया रोशन

By
On:
Follow Us
बुरहानपुर (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया  बुरहानपुर जिले से 15 किलोमीटर दूरी पर ग्राम गोरडा गांव स्थित है जोकि एक सामान्य परिवार की बेटी नेहा अनिल महाजन ने विश्व कवि सम्मेलन में 400 घंटे पढ़कर बनाया इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बुरहानपुर जिले के साथ प्रदेश का नाम किया रोशन ना जाने ऐसे कलाकार गरीब परिवार की बेटी जिले में कितने होंगे लेकिन वह कहावत तो सुनी होगी आपने जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है वैसे ही एक छोटे से गांव गोरडा की बेटी ने दिखाई दिया कि बिटिया भी किस से कम नहीं है आखिर आरती ने पढ़ाई के साथ साथ अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय आयोजित विश्व कवि सम्मेलन में विश्व रिकॉर्ड हासिल कर ही दिया आरती की बात करें तो एक साधारण परिवार से आती है जो उनके पिताजी मजदूरी कर इस बिटिया को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन इस बिटिया ने भी मन में ठाना था कि मैं मेरे पिताजी के लिए भी कोई कसर नहीं छोडूंगी आप देख सकते हो हमारे स्क्रीन पर पर देश का नाम तो रोशन किया ही लेकिन इस बिटिया का मकान जरूर देखिए इसी अंदाज लगता है कि इस बिटिया ने कैसे दिन निकाले हुए और उनके परिवार ने आखिर सरकार ऐसे टैलेंटेड बिटिया के ऊपर ध्यान क्यों नहीं देते ताकि प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेंगे और अलग देश में जाकर मध्यप्रदेश की बेटी टक्कर दे सके आप यही देखना है कि मध्य प्रदेश सरकार इस बिटिया को क्या सहारा देती है यह तो आप आने वाला वक्त ही बताएगा साहब,,,,,,,,

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment