पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 और कार्यशाला का बुरहानपुर में आयोजन पत्रकारों का दो दिवसीय गरिमामय महासम्मेलन 9,10 मार्च को

By
On:
Follow Us


बुरहानपुर महासम्मेलन में प्रदेश के पचास से अधिक ज़िलों के पत्रकार होगें शामिल, जिनका 10 क्विंटल की पुष्माला से होगा भव्य स्वागत।

सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का संयुक्त आयोजन

बुरहानपुर। ( )पद्म भूषण दादा माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 और कार्यशाला (संगोष्ठी) का आयोजन बुरहानपुर में होने जा रहा है| दक्षिण का द्वार के नाम से प्रसिद्ध बुरहानपुर नगर में पहली बार पत्रकारों का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन  होगा| इस आयोजन को लेकर सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निजी होटल में प्रेस वार्ता में विस्तार से जानकारी दी। यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि ये कार्यक्रम तीन संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा है, जिसको लेकर पदाधिकारियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ संपादकों सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्रिमंडल के सदस्यों से भेंटकर उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु निमंत्रण दिया|

वहीं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश 

अध्यक्ष उमेश जंगाले बताया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य मंत्रियों और जनसंपर्क आयुक्त संदीप यादव से भी भोपाल में भेंटकर होने वाले आयोजन के लिए निमंत्रण दिया और कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु निवेदन किया गया। श्री जंगाले ने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा जिसमें पहले दिन वरिष्ठ सम्पादकों द्वारा कार्यशाला ली जाएंगी। वहीं दूसरे दिन मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा और बाहर से आए पत्रकारों को चुनिंदा पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि देश का यह पहला आयोजन होगा जिसमें 10 क्विंटल की पुष्पमाला से पत्रकारों का भव्य स्वागत किया जाएगा जो की आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगा।

वहीं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महासचिव तफ्फज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेहमान पत्रकारों को बुरहानपुर की संस्कृति और खानपान से परिचित कराने के उद्वेश्य से पारंपरिक भोजन जैसे दराबा और मावा जलेबी व अन्य पकवानों को भोजन में शामिल किया जायेगा| उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय महा नियंत्रक केसी यादव सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से दो हज़ार के लगभग पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। श्री मुलायमवाला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकारों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है|

सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश संरक्षक नितिन इंगले ने बताया कि पत्रकारों को स्टेशन से लाने व ले जाने और ठहरने की व्यवस्था, एवं भोजन, नाश्ता, व चाय, कॉफी की व्यवस्था भी तीनों संस्थाओं द्वारा की जाएगी। संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जाधव ने कहा कि आयोजन में मध्य प्रदेश सहित दिल्ली, नोएडा, मुंबई व अन्य राज्यों से भी विभिन्न चैनलों और अखबारों के संपादक शिरकत करेंगे। इस आयोजन के उद्वेश्य से भोपाल प्रवास पर रहे यूनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौबे, सचिव मनीष व्यास, सह सचिव पंकज कुमार लाड़, प्रदेश समिति सदस्य  डॉ मनोज अग्रवाल अकील आज़ाद ,बुरहानपुर ज़िला अध्यक्ष समीर महाजन, खंडवा ज़िला अध्यक्ष शेख रेहान , समिति के गोपाल सावनेर, सत्तार शेख नेपानगर के नरेश चौकसे सहित वरिष्ठ पत्रकार साथियों का सक्रिय योगदान रहा|

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment