पलाश के फूल बने सुंदरता का आकर्षण ।।

By
On:
Follow Us
खकनार( जनक्रांति न्यूज़)रमेश इंगले:– खकनार आदिवासी विकास खंड क्षेत्र में इन दिनों पलाश के फूल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं खकनार क्षेत्र के जंगलों में और खेतों में पलाश के पेड़ों पर लगे टेसू के फूल जिन्हे होली के फूल भी कहा जाता है प्रकृति की सुंदरता को निखार रहे हैं 
और गुलाबी ठंडक की तरह लोगों के मन को भा रहे हैं जिसमें वातावरण की सुंदरता बढ़ गई है इन टेसू के फूलों से होली के त्यौहार का आभास होने लगता ही आज भी आदिवासी समुदाय के लोग पलाश और टेसू के फूलों को रंगो के त्यौहार में पूजते हैं आज भले ही हम केमिकल युक्त वा शरीर को हानि पहुंचाने वाले रंग गुलाल की होली का पर्व मनाते हैं वही आदिवासी समुदाय के बुजुर्ग बताते हैं कि हमारे पूर्वज होली पर्व के दो दिन पहले पलाश के फूलों को लाकर पानी में भिगोकर रख कर उसका रंग निकालकर रंगों का त्योहार खेलते और मनाते थे आज की पीढ़ी भले ही इन टेसू के फूलों को भूल कर केमिकल युक्त रंगों से होली का पर्व मनाते हैं पलाश का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है कई बीमारियों में काम आता है
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment