पहले बनना था मंदिर, अब उसी जगह बना आंखों का हॉस्पिटल, आज अमित शाह करेंगे उद्घाटन

By
On:
Follow Us
उज्जैन (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा:
उज्जैन में बनने वाले एक मंदिर के स्थान पर अस्पताल का निर्माण करवाया गया है. भक्तों की इच्छा अनुसार ही इस अस्पताल को बनवाया गया है जहां खास तौर पर आंखो का इलाज किया जाएगा. इस मंदिर का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. उज्जैन में शनि मंदिर त्रिवेणी के पास स्थित श्री स्वामी नारायण आश्रम के संत स्वामी आनंद जीवनदास महाराज नें मंदिर की जगह आंखों के अस्पताल का निर्माण करवाया गया है. यह निर्णय उन्होंने तब लिया जब उनके भक्तों ने इसकी इच्छा जाहिर की. लोगों का कहना था कि यहां मंदिर से ज्यादा अस्पताल की जरूरत थी. नव निर्मित इस अस्पताल में आंखों का इलाज किया जाएगा वो भी न्यूनतम दरों पर. अस्पताल का शुभारंभ 30 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा. हलांकि, वह इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से उपस्थित होंगे. श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा इस चैरिटेबल शिवज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल का निर्माण करवाया गया है. 
सर्वे रिपोर्ट के बाद जनहित में बदला गया फैसला
वैसे तो स्वामीनारायण संप्रदाय वडताल के संतों ने सिंहस्थ के बाद उज्जैन में भव्य मंदिर बनवाने का निर्णय लिया था लेकिन इस बीच भक्तो से पता चला कि यहां अस्पताल की ज्यादा जरूरत है. इस पर संतों ने भक्तो व अपनी टीम के जरिए सर्वे करवाया तो पता चला कि उज्जैन मे आंखों के इलाज के लिए अस्पताल की जरूरत ज्यादा है. ऐसे में संप्रदाय ने इस अस्पताल को बनवाने का निर्णय लिया. इसके बाद इस दिशा में काम किया जाने लगा और भगवान श्री स्वामीनारायण एवं श्री लक्ष्मीनारायण देव तथा देवाधिदेव श्री महाकालेश्वर की कृपा से और आचार्य राकेश प्रसाद महाराज की आज्ञा एवं घनश्यामप्रसाद की प्रेरणा से सर्वजनहितार्थ आधुनिक तकनकी युक्त चैरिटेबल शिवज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल, हासमपुरा का निर्माण स्वामी हरिनंदन की देखरेख में पूरा हो पाया है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment