पानसेमल”पहाड़ों में पढ़ा रहे हैं शिक्षक।।

By
On:
Follow Us
 जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पन्नाली के खामघाट में गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल के बच्चे एक झोपड़ी में शिक्षा लेने को मजबूर है । यह स्थान रामगढ़ के ठीक पश्चिम दिशा में पहाड़ी के चारों ओर से घिरा है वहां से ठीक जाने वाला रास्ता पाटी पंचायत में रोसमल गांव की ओर जाता हैं यहां दो अतिथि शिक्षक बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं । किंतु यह विद्यालय पहाड़ी के बीच होने से हवा आंधी और बारिश से इस झोपड़ी में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो जाता है । इसलिए यहां पक्का प्राइमरी विद्यालय भवन बनाना आवश्यक है । मेरा उद्देश्य सिर्फ बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से शिक्षा को सिरमोर बनाने हेतु ऐसे दूरस्थ स्थान पर भी पक्के भवन का निर्माण होना चाहिए । यहां एक शिक्षिका तो करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचती है । यहां दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर पहुंच सकते है । पास में ही एक पक्के मकान का निर्माण हो रहा है । तो प्राइमरी विद्यालय का अपना स्वयं का पक्का भवन क्यों नहीं बन सकता ? वहां के किसान भाव सिंह पटेल ने भी अपनी जमीन विद्यालय के लिए दान देने की बात कही है ।

*पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट* जनक्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल*

*पानसेमल* *पहाड़ों में पढ़ा रहे हैं शिक्षक*
 जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पन्नाली के खामघाट में गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल के बच्चे एक झोपड़ी में शिक्षा लेने को मजबूर है । यह स्थान रामगढ़ के ठीक पश्चिम दिशा में पहाड़ी के चारों ओर से घिरा है वहां से ठीक जाने वाला रास्ता पाटी पंचायत में रोसमल गांव की ओर जाता हैं यहां दो अतिथि शिक्षक बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं । किंतु यह विद्यालय पहाड़ी के बीच होने से हवा आंधी और बारिश से इस झोपड़ी में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो जाता है । इसलिए यहां पक्का प्राइमरी विद्यालय भवन बनाना आवश्यक है । मेरा उद्देश्य सिर्फ बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से शिक्षा को सिरमोर बनाने हेतु ऐसे दूरस्थ स्थान पर भी पक्के भवन का निर्माण होना चाहिए । यहां एक शिक्षिका तो करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचती है । यहां दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर पहुंच सकते है । पास में ही एक पक्के मकान का निर्माण हो रहा है । तो प्राइमरी विद्यालय का अपना स्वयं का पक्का भवन क्यों नहीं बन सकता ? वहां के किसान भाव सिंह पटेल ने भी अपनी जमीन विद्यालय के लिए दान देने की बात कही है ।
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment