पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल जनपद पंचायत क्षेत्र की लाडली बहना योजना अंतर्गत योजना में शामिल पात्र शेष महिलाओ के पंजीयन प्रारंभ करने हेतु एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है । जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे ने जानकारी में बताया की पानसेमल जनपद पंचायत क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है एवम शासन द्वारा चलाई जा रह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के पंजीयन हेतु पोर्टल पर 23 वर्ष से 59 वर्ष कि महिला का पंजीयन किसी कारणवश शेष रह गया हैं । वर्तमान में पोर्टल 21 वर्ष से 23 वर्ष तक 23 वर्ष से 59 वर्ष में केवल उन्ही पात्र महिलाओं का पंजीयन हो रहा है जिनके नाम पर या परिवार में ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन हैं उनका पंजीयन होता है । परन्तु वह महिलाएं जो शेष छुट गई थी । जबकि जिन पात्र महिलाओं के परिवार में ट्रेक्टर नहीं है उन महिलाओ का पंजीयन नहीं हो रहा है । इसलिए पंजीयन प्रारंभ करने हेतु जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे, मंडल अध्यक्ष भाजपा सचिन चौहान,ओबिसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन निझरे,पार्षद महेश गोले,जनपद सदस्य जगदीश भंडारी, पंडित महाजन, मंडल मंत्री लाला जोशी उपस्थित रहे । नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि,जनपद पंचायत सदस्य एवम गणमान्य जनों द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रमेश सिसोदिया को ज्ञापन देकर अनुरोध किया हैं कि पंजीयन हेतु पोर्टल पर शेष रहे 23 वर्ष से 59 वर्ष की महिलओं का पंजीयन हेतु पुनः पोर्टल प्रारंभ किया जाए । जिससे की पात्र महिलाओ को योजना का लाभ प्राप्त ही सके।
पानसेमल जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लाडली बहना योजना में शेष रही महिलाओ के पंजीयन करने हेतु CM के नाम सोपा ज्ञापन
Also Read: –
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com