आज पानसेमल जनपद क्षेत्र के ग्राम जलगोन में जल जीवन मिशन अंतर्गत 1 करोड़ 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाली नल जल योजना कार्य का भूमि पूजन किया
इस दौरान मुख्य अतिथि बलवंत पटेल जी जिलापंचायत अध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष श्रीमती शीला विनोद वसावे जी,श्री विकास जी डावर, ग्राम सरपंच रंजीता अजय आर्य,पंच व जनपद सदस्यगण भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहेl
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट