पानसेमल – नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न शैलेश भंडारकर बने पानसेमल नगर परिषद अध्यक्ष

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल : पानसेमल – शैलेश भंडारकर को पानसेमल नगर परिषद के लिए अध्यक्ष पद का उम्मीदवार 8 वोटों से घोषित किया गया इधर वार्ड क्रमांक 9 के प्रत्याशी श्रीमती राधिका मुरली सटोट 7 वोट प्राप्त हुए भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा की ,लगभग भाजपा के उम्मीदवार के अध्यक्ष बनना तय है प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले में 6 स्थानों पर भाजपा की सरकार बनेगी नगरी निकाय में वही पलसूद में कांग्रेस के पार्षद अधिक जीते हैं परंतु भाजपा वहां भी अपनी सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ में लगी है

नगर पंचायत परिषद खेतिया में श्री-दशरथ निकुम बने अध्यक्ष व श्री -चेतन जैन-/बने उपाध्यक्ष

खेतिया: नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर परिषद में भाजपा के 10 कांग्रेस के 4 व एक निर्दलीय पार्षदों का शासन द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने नगर पंचायत परिषद खेतिया के नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराया जिसके तहत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से दशरथ निकुम,व कांग्रेस से दिपाली बागुल, के नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। भाजपा के प्रत्याशी -निकुम को -10मत मिले वही कांग्रेस की दिपाली को -5-मत मिले भाजपा के श्री-दशरथ निकुम अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा के-चेतन जैन व कांग्रेस की ओर से -दिनेश सोनिस-नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। मतदान में भाजपा के-चेतन जैन को -9 मत व कांग्रेस के -दिनेश -को-6 मत मिले,इस प्रकार श्री-चेतन जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए


मांगीलाल मुकाती 8 वोट पाकर बने अंजड़ नगर परिषद के अध्यक्ष

अंजड़ नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न भाजपा समर्थित उम्मीदवार मांगीलाल मुकाती 8 वोट पाकर बने अंजड़ नगर परिषद के अध्यक्ष
बुधवार दोपहर 2 बजे अंजड़ नगर परिषद के अध्यक्ष पद का 15 पार्षदों ने वोटिंग कर फैसला किया, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मांगीलाल मुकाती 1 मत से हुए विजयी नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे सुरेंद्र गेहलोत को 7 तो वहीं मांगीलाल मुकाती ने 8 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर किया कब्जा,अध्यक्ष पद के निर्वाचन उपरांत अब उपाध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया जारी जल्द ही होगी।
बता दें कि भाजपा की ओर अधिकृत प्रत्याशी मांगीलाल मुकाती को 15 मे से 8 वोट मिले जबकि सुरेंद्र गेहलोत को 7 वोट से संतुष्टि करना पडी है।

राजपुर में शिखा विजय अग्रवाल

शिखा विजय अग्रवाल वार्ड क्रमांक 1 नगर परिषद राजपुर निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त, नगरी निकाय चुनाव के तहत आज नगर पालिका नगर परिषद और में उपाध्यक्ष अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जगह-जगह संपन्न की जा रही है उसी की तरह राजपुर में परिणाम आए जिसमें शिखा विजय अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष घोषित हुई

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment