पानसेमल में गायत्री परिवार द्वारा 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण महायज्ञ का शुभारंभ

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान व पण्डित आचार्य श्रीराम शर्मा के आशीर्वाद से आगामी 17 से 20 फरवरी तक 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन नगर परिषद उद्यान में किया जा रहा हैं, जिसमें पानसेमल-खेतिया के यजमान संयुक्त रूप से हिस्सा ले रहे हैं जिसमें गायत्री परिवार हरिद्वार के टोली नायक योगीराज बल्कि के सान्निध्य में यज शाला में यज्ञ आहुति डलवाई गई। जिसमें 24 यजमान जोड़ो के साथ 251 लोगों ने इस पूण्य पवित्र महायज्ञ में आहुतियां डाली गई,हरिद्वार से पधारे योगिराज जी बल्कि ने अपने सुविचारों मे बताया कि मानव का “कचरे से भरा हुआ शरीर जब जलाते तो राख बनती” , लेकिन सद आचरणों से भरा हुआ शरीर जब जलाते हैं तो भस्म बनती,मानव जीवन बहुत अनुपम उपहार हैं जिसको सही ढंग को जीने से धरती पर स्वर्ग व देवत्व का उदय होता हैं। महायज्ञ के बाद सभी साधकों के लिए साबूदाना खिचड़ी की प्रसादी भी वितरित की गई।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment