भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे जलगोन रोड पेट्रोल पंप के पास एकत्रित होकर जुलूस का प्रारंभ किया गया जुलूस मे ग्रामीण तथा नगर के महिला एवं पुरुष मेन रोड होते हुए डीजे मांडल के साथ झूमते हुए नजर आए कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए जनजाति अ ज जा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद जी वसावे जनपद पंचायत अध्यक्ष शीला जी विनोद वसावे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि लोकेश जी शुक्ला नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज नवल चौधरी नगर परिषद अधिकारी शिवजी आर्य भाजपा पूर्वा जिला महामंत्री श्याम जी बरडे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक जी भंवर जी जनपद सीईओ एवं बी ओ मिश्राजी एवं ग्रामीण व नगर स्कूल के गुरुजी एवं अनूप जी मिश्रा एवं जनपद सदस्य जगदीश भंडारी सभी युवा वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं थाना पानसेमल अधिकारी लखन सिंह बघेल टीम के साथ व्यवस्था में शामिल रहे
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल कि रिपोर्ट