पिएम किसान सम्मान निधि में तहसीलदार खरगोन का क्या कहना देखिए इस खबर मे ।।

By
On:
Follow Us
खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– तहसीलदार योगेन्द्र मोर्य का कहना है की 2019 तक के सभी भुमी स्वामी किसानों के आधार कार्ड बैंक पासबुक लेकर ट्रेस कर के सभी किसानों को सम्मान निधि दि जा रही उसके उपरांत जिन किसानों ने अपनी जमीन बेच दी गई एवं जिन किसानों ने अपनी जमीन का बंटवारा कर दिया अपने पुत्रों के नाम कर दी गई ऐसे    नये किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं दी जायेगी क्योंकि वह पात्रता की सुची में नहीं आते हैं केवल उन्हीं किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलेगा जो मृतक के वारिस दार होगा प्रशासन के कहने व समझने के बाद भी कई किसान सम्मान निधि के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे हैं।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment