पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP थाना प्रभारियों की बैठक कर ली चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा

By
On:
Follow Us
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट के कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक, चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की दिये कई दिशा-निर्देश
रिपोर्टर खलील मंसूरी अलीराजपुर/उदयगढ़: पुलिस अधीक्षक द्वारा आज रविवार को जोबट अनुभाग  के सभी थाना प्रभारियों के साथ SDOP कार्यालय में क्राइम मीटिंग ली गयी।बैठक मे आगामी विधानसभा चुनावी सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई।पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने, लूट-नक़बज़नी के अपराधी/संदेहियों पर पैनी नजर रखने सहित कई दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी,लंबित महिला सम्बन्धी अपराधो की समीक्षा की गई।
उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब का क्रय-विक्रय,परिवहन करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि गश्त व्यवस्था को भी मज़बूत करने के निर्देश दिए साथ ही स्थाई वारण्टी-गिरफ़्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों सहित सभी कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने अथवा स्थानांतरित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में SDOP जोबट नीरज नामदेव सहित जोबट अनुभाग के सभी 06 थाना प्रभारी क्रमश: जोबट, आज़ादनगर, उदयगढ़,बोरी ,अंबुआ और नानपुर अपने अधीनस्थों के साथ उपस्थित रहे ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment