पुलिस थाना द्वारा नशामुक्ती एवं महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने हेतु अभियान के तहत जागरुकता किया गया।।

By
On:
Follow Us
बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल:–पानसेमल, घटना का सक्षिप्त विवरण- भारत सरकार, मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास विभाग नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 25 नवम्बर 22 से 10 दिसम्बर 2022 की अवधि में महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने हेतु जागरुकता अभियान व नशामुक्ती अभियान का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री आर.डी. प्रजापती व श्रीमान एसडीओपी महोदय राजपुर श्री राहुल अलावा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पानसेमल लखनसिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस थाना पानसेमल की टीम द्वारा महिलाओं के समग्र विकास को यथा महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, महिला हिंसा, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण, आर्थिक विकास, कौशल उन्नयन, डिजीटल साक्षरता, नशामुक्ती आदि विषयों के बारे मे संस्कार स्कुल पानसेमल के छात्र छात्राओ एवं शिक्षको को थाना पानसेमल का विजिट कराकर महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने हेतु जागरुकता अभियान के सबंध बताया गया । थाना प्रभारी पानसेमल द्रवारा बताया गया कि महिलाओ के प्रति बड़ते अपराधो की रोकथाम एवं नशामुक्ती का अभियान लगातार जारी रहेगा।  
    
       उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री लखनसिह बघेल, उनि बीएस चौहान, कार्यवाहक सउनि केएस सिसोदिया, कार्यवाहक सउनि रतनसिह भोसले, प्रआर 425 सुमीत मीणा, प्रआर 270 प्रतापसिह, आरक्षक-52 राकेश, आर. 626 महेन्द्र, आर. 472 बहादर, आर. 442 संतोष, सैनिक 49 हिरालाल का योगदान रहा है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment