दिनांक 30/11/22 को
बुरहानपुर (जनक्रांति न्यूज़)असलम तड़वी :–पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जिला शाखा बुरहानपुर ने नवागत जिलाधीश सुश्री भव्या मित्तल मैडम जिलाधीश एवं जिला न्यायिक दंडाधिकारी बुरहानपुर का जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उन की पदस्थापना नगर बुरहानपुर में होने तथा पदभार ग्रहण करने पर उन का सादर सत्कार एवं सम्मान किया गया एवं पुष्पगुच्छ,शाल ,श्रीफल से उन का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला शाखा बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष अता उल्ला खान, सचिव उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे, कोषाध्यक्ष रामदास सगरे, नेकराम गजभिए, नानाजी काजले,अरूण कुमार यादव,महेश गुजराती, मोहम्मद साहब फारुकी,शेख फरीद चैम्पियन, श्रीमती मंगला दुबे, डॉ किरण सिंह ठाकुर, उर्मिला दुबे, इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।