एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी )- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत निर्धन परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाना है।
जिला आपूर्ति अधिकारी नें बताया कि ऐसे महिला उपभोक्ता जिनके द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन हेतु आवेदन किया गया था और उनकी के.वाय.सी क्लियर्ड हो गई थी किन्तु गैस कनेक्शन प्राप्त नहीं हो पाया था, ऐसे सभी उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन प्रदाय किया जावेगा। योजना के अंतर्गत नवीन उपभोक्ता भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकेंगे। सर्व प्रथम महिला उपभोक्ताओं की के.वाय.सी गैस एजेंसी स्तर पर की जायेगी, महिला उपभोक्ताओं को पते का प्रमाण, फोटो आई.डी., महिला आवेदिका के बैंक खाते का विवरण, राशनकार्ड समग्र आईडी, स्व घोषणा पत्र (माइग्रेट होने की स्थिति में) एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधारकार्ड अनिवार्यतः प्रस्तुत करना होगा।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश