फेक न्यूज एक्सपोज:शराब के गिलास और चिकन के साथ वायरल हुई राहुल गांधी की तस्वीर; जानिए इसकी सच्चाई

By
On:
Follow Us

 

क्या हो रहा है वायरल : राहुल गांधी की एक विवादित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के सामने शराब का गिलास, चिकन और ड्राई फ्रूट्स रखे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी शराब पीते हुए नजर आए। फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा- महान तपस्वी,शिव भक्त घोर तपस्या करते हुए।

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें इसकी असली फोटो पत्रकार परन जोय के ट्विटर पोस्ट में मिली।

  • 7 जनवरी को फोटो शेयर कर परन ने लिखा- यह सिर्फ एक संयोग था। मैंने आज सुबह पंजाब जाते हुए भारत जोड़ो यात्रा पार की। बड़ी मशक्कत के बाद, मैं राहुल गांधी से तब मिल पाया जब वह करनाल से कुछ किलोमीटर दूर एक ढाबे पर खाना खा रहे थे।
  • वायरल और रियल फोटो को एक साथ देखने पर पता चलता है कि वायरल फोटो एडिटेड है। राहुल गांधी की रियल फोटो में जहां दुध का गिलास रखा है, वायरल फोटो एडिटिंग कर शराब का गिलास दिखाया गया है। वहीं, प्लेट में रखे ड्राई फ्रूट्स की जगह भी एडिटिंग की मदद से चिकन दिखाया गया है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की शराब के गिलास के साथ वायरल हो रही फोटो एडिटेड यानी फेक है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment