झिरनिया(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:–देवास जिले से निकलने वाली रथयात्रा से शुभारंभ 25 दिसंबर को बागली विधानसभा के पूर्णवास सतवास संत सेवालाल महाराज आश्रम से प्रारंभ होगी उक्त यात्रा स्वर्गीय रामराव महाराज जी के उत्तराधिकारी शेखर महाराज के पोहरागढ़ बंजारा समाज की काशी माने जाने वाले के नेतृत्व में यह यात्रा जिलों में भ्रमण करेगी धार बड़वानी खरगोन बुरहानपुर तथा खंडवा जिले में इस दौरान यात्रा 5 फरवरी को समापन कार्यक्रम होगा स्थान संत सिंगाजी महाराज बीड़ जिला खंडवा रखा गया है यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में जनजागरण हो राजनीतिक विकास हो शिक्षा क्षेत्र में अधिकांश बच्चे पढ़ लिख कर शिक्षित बने तथा बंजारा समाज की महिलाओं में सामाजिक सुधार की आवश्यकता अनुसार हो यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं के द्वारा आज झिरनिया आगमन हुआ जिसमें सर्व श्री छगन बंजारा नसरुल्लागंज, छोटे लाल नायक देवास, राजू नायक इंदौर, भीमा जी नायक बड़वानी ने आज ग्राम झिरनिया तथा कोड़ी खाल में संपर्क किया इस दौरान उन्होंने कहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करें एवं कार्यकर्ताओं का मनसा जानने की कोशिश की जिसमें लोगों ने अपनी राय व्यक्त की करते हुए कहा छगन भाई आप आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं उक्त नारे का संबोधन करते हुए कहा। परम पूज्य संत विष्णु जी महाराज ने उक्त यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की है कि बंजारा समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेकर यात्रा को सफल बनाएं सर्वश्री राम सिंह मेंबर, कानसिंह पवार, पदम सिंह नायक, दरबार नायक, प्रीतम सिंह चौहान, किशोर पवार, ममराज पवार, उपसरपंच प्रेम चौहान,रामदास पहलवान, राजू जाधव, सुनील पवार , मारिया भाई , गोकुल पटेल, राजू मनावत, गोपाल चौहान, रामदेव बाबा मंदिर के पुजारी भंगी जी महाराज भी उपस्थित थे
बंजारा समाज निकालेगा अपनी जन जागरण यात्रा।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com