बड़े घोटाले की आशंका पुन: दल पहुचा कट्टीवाडा खण्ड शिक्षा कार्यालय

By
On:
Follow Us
कट्टीवाडा खण्ड शिक्षा कार्यालय मे 11सदस्य जाच दल द्वारा दिए गए मेमो की जाच सबंधी आज पुन: दल पहुचा कट्टीवाडा खण्ड शिक्षा कार्यालय? दल प्रभारी के रुप मे इन्दौर से असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे उपस्थित?
उदयगढ /निस/विगत 16अगस्त  2023 को खण्ड शिक्षा कार्यालय कट्टीवाडा मे इन्दौर से कार्यालय संभागीय सयुंक्त संचालन कोष एंव लेखा संभाग इन्दौर  से 11 सदस्यीय दल नियुक्त  कर दल प्रभारी सुरेंद्र परमार के नेतृत्व  मे खाता क्रमाक मे एक से अधिक भिन्न नाम के कर्मचारी /,वेंडर/लाभार्थी का नाम राशि अर्जित हुआ।
 
उक्त संबध मे दल जाच करने आया था।और जाच दल दुसरे दिन 17 अगस्त  को कट्टीवाडा नही पहुचते हुए  बी ई ओ कट्टीवाडा शंकर लाल जाटव को अलिराजपुर मुख्यालय से ही मेमो जारी कर चला गया था?
 उसी जाच के संबध मे आज पुन: वही दल फिर खण्ड शिक्षा कार्यालय कट्टीवाडा जाच के लिए पहुचा। आज जाच दल मे दल प्रभारी के रुप मे सुरेंद्र परमार के बजाय  समकित जैन  सहायक संचालक कोष एव लेखा इन्दौर दल प्रभारी के रुप मे जाच करने आए।
  उल्लेखनीय  है कि शिक्षक कमल राठौड भी जाच के समय दल के साथ कार्यालय मे उपस्थित था?जो खण्ड शिक्षा कार्यालय का लेखा शाखा का कार्य करता आ रहा है ।  इसकी पुष्टि बी ईओ श्री जाटव द्वारा की गई।जबकि कमल राठौड से पत्रकारो ने सवाल किया की  तुम इस कार्यालय मे पदस्थ हो तो उसने मना कर दिया। जबकि शिक्षक कमल राठौड जाच दल के साथ कार्य करता पाया गया? जैसे ही पत्रकार उससे और कोई प्रश्न करते वह कार्यालय से भाग खडा हुआ।
बी ईओ श्री जाटव द्वारा यह भी बताया गया कि दिनाक 23अगस्त 2023 को लेखा शाखा के कार्य करने के लिए अंजुम खान सहायक ग्रेड 2/ जो उत्कृष्ट सस्था कट्टीवाडा  की बाबु है को बी ई ओ कार्यालय  का लेखा शाखा का कार्य  करने के आदेश  जिले से जारी किए गए है अब कमल राठौड  के स्थान पर श्रीमती खान कार्य करेगी।
दल प्रभारी श्री जैन से जाच सबंध  मे चर्चा की गई  तो उन्होने बताया कि प्रारंभिक  जाच जारी है और जाच लम्बे समय तक चलेगी जाच पुर्ण होने पर ही खुलासा किया जाए गा ?
रिपोर्टर खलील मंसूरी अलीराजपुर

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment