बस और मोटरसाइकल की आमने सामने टक्कर,दो युवक घायल।।

By
On:
Follow Us

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया –धुलकोट बोरी सड़क मार्ग मोटी माता कि मंदिर के पास अंधे मोड़ पर एक निजी यात्री बस एवं मोटरसाइकिल कि जबरजस्त  आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो घायल हो गए हैं दोनों घायलो को ग्रामीण की मदद से 180 वाहन से धुलकोट के स्वास्थ केन्द्र पर पहुंचाया गया था स्वास्थ केन्द्र पर घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें उच्च उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बुरहानपुर पहुंचाया गया जहां दोनों का उपचार जारी है यह जो यात्री बस एवं मोटरसाइकिल की दुर्घटना हुई है यहां पर अंधा मोड़ है और सड़क के दोनों और बड़ी झाड़ियों लगीं होने के कारण आमने सामने का वाहन दिखाई नहीं देता है और आपस में वाहनों आमने सामने टक्कर हो जाती है और इस अंधे मोड़ पर आए दिन छोटि बढ़ी वाहन दुर्घटना घटती है रहती है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment