बिस्टान थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता घर में चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us
झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया खरगोन जिले में।  ताला लगे मक़ान का ताला तोड़कर घर में घुसकर अज्ञात चोर को बिस्टान पुलिस ने पकड़ा आरोपी से नगदी 80000 रूपए एक विवो कंपनी का मोबाइल एक सोने का मंगल सुत्र एक जोड़ी चांदी के पाइजब एक सोने की नथनी एक चांदी का कमर का कंदोरा एक जोड़ी चांदी के रमजोल पायल एक जोड़ी चांदी के मिने जप्त किया गया कुल मश्रुका किमत 135000 रूपए का जप्त किया गया खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनिष खत्री द्रारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चोरी पर अंकुश लगाने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भिकनगांव संजु चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिस्टान रमेश तिवारी उनि, पप्पू मोर्य सउनि, प्रताप सिंह सौलकी सउनि, राजेश दिनकर प्रआर 222 मुकेश यादव आर,304 राहुल आटपाडकर आर,748 अशोक पाटीदार आर 639 जयपाल बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment