बीजेपी अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के घोटालों से विवादों में रहने वाली नागर पालिका परिषद देवरी जिला सागर मध्यप्रदेश

By
Last updated:
Follow Us

पार्षद श्रीमति सरिता संदीप जैन ने नगर पालिक परिषद में हो रही और हो चुकि अनियमिताओ को रोखने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश के मंत्री और सचिव को नगर पालिका परिषद देवरी की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन दुवारा जो अनियमितताओं की गई है और जो को जा रही हे उसकी जांच कर अध्य्क्ष पद से निष्कासित किया जाने की मांग की और पूर्व में CMO रहे श्रीमति ज्योती सुनेरे , श्री संजय गीते को नगर पालिका परिषद देवरी में जांच एवं कार्यवाही होने तक देवरी परिषद में प्रतिबंधित रखे जाने की मांग रखी है ।

देवरी नगर पालिका परिषद में पूर्व में पदस्थ CMO श्रीमती ज्योति सुनेरे और CMO श्री संजय गीते जो अपने पूर्व कार्यकाल में की गई अनियमितताओं पर लीपापोती करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद देवरी के अध्य्क्ष से पदस्थपना के लिए प्रयास कर रहे है ।

घोटाले से पुराना है नाता CMO ज्योति सुनेरे को 8 लाख की वित्तीय अनियमितताओं के मामले में रायसेन नगर पालिका के मामले में सस्पेंड किया गया था इन्होंने नियम विरुद्ध खरीदी और भुगतान किया था ।

अध्य्क्ष अनियमितताओं को छुपने का प्रयास कितना भी करले पर जनता के प्रति जनसेवा करने वाली पार्षद सरिता संदीप जैन और अन्य पार्षद दुवारा जानत को अध्य्क्ष दुवारा किए जा रहे घोटाले को जनता को अवगत करवाया है ।

Ac में घोटाला

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment