बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद के इमाम साहब का सऊदी अरब में किया गया स्वागत एवं सम्मान।।

By
On:
Follow Us
वाहिद अली बुरहानपुर:– बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद के खतीब व पेश इमाम हज़रत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इन दिनों हज़रत ए वाला पवित्र उमरा यात्रा हेतु मक्का और मदीना गए हुए हैं। उक्त पवित्र धरती पर भी वे बुरहानपुर का झंडा बुलंद कर रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय धार्मिक शिक्षण संस्थान जामिया निजामिया हैदराबाद के पूर्व छात्रों के संगठन बज्मे तुलबाए क़दीम और मोहिब्बाने जामिया निजामिया शाखा जिद्दा की जानिब से पवित्र उमरा यात्रा पर मक्का और मदीना पहुंचे पूर्व छात्रों का जेद्दा की धरती पर स्वागत एवं सम्मान किया गया।उक्त कार्यक्रम में बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी साहब ने भारत के हैदराबाद स्थित जामिया निजामिया के पूर्व छात्र की हैसियत से उक्त कार्यक्रम में शरीक हुए। इस अवसर पर हज़रत मौलाना सैयद शाह नैमतुल्लाह कादरी, हज़रत मौलाना सैयद शाह अज़ीज़ उल्लाह क़ादरी का ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सरपरस्त हजरत मौलाना हाफिज मोहम्मद अब्दुल सलाम नक्शबंदी और मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद निज़ाम उद्दीन गौरी सूफी क़ादरी ने स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर सैयद अफ़ज़ल उद्दीन नक्शबंदी सहित अन्य धार्मिक विद्वान मौजूद थे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment