बुरहानपुर जयस नेतृत्व में धुलकोट ब्लाक के ग्राम पंचायत परतकुंडिया जयस इकाई का गठन संपन्न, अध्यक्ष-सुरजमल रावत को बनाया गया।।

By
On:
Follow Us
धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत परतकुंडिया में पंचायत भवन में बैठक संपन्न हुआ जिसमे जयस जिला उपाध्यक्ष अनिल बामनिया, जिला महासचिव मगन सिसोदिया, ब्लाक अध्यक्ष विक्की सोलंकी के नेतृत्व में ग्राम परतकुंडिया जयस ( जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन) इकाई गठन किया गया है
जिसमे अध्यक्ष-सूरजमल रावत,कार्यकारिणी अध्यक्ष-प्रकाश अलावे,उपाध्यक्ष-नरसिंह अलावे, महासचिव – जीतू मंडलोई, सचिव – मुकेश डावर, कोषाध्यक्ष – जितेंद्र रावत, संगठन मंत्री- सुनील रावत,व्यवस्थापक मंत्री- नरेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी – नानसिंग मोरे, प्रवक्ता- दिलीप अलावे, को जयस ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी दी गए है
जिसमे अनिल बामनिया ने बताया कि जयस ग्राम स्तर से जनता के जन सामान्य रूप से जुड़े हुए मुद्दों को उठाएंगे,ओर शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु प्रयास करेंगे

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment