बुरहानपुर( जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले ने उनके जन्मदिवस पर अपने स्नेहियों से सोशल मीडिया पर मेसेज जारी कर एक अपील जारी कि थी की उनके जन्मदिवस पर कोई होर्डिंग, बैनर ना लगाते हुए, वही राशि, या कोई सामाग्री किसी जरुरतमंद गरीब व्यक्तियों को दान करे, उसी कड़ी मे उनकी जारी अपील का सम्मान करते हुए रिलायंस निप्पोन एल.आय.सी. के पहले एम.डी.आर.टी. बने स्वप्निल नरेंद्र शिंदे द्वारा बर्थडे बॉय उमेश जंगाले की मौजूदगी मे नगद राशि रोटी बैंक वृद्धाश्रम को देते हुए आर्थिक सहयोग किया गया। सहयोग मिलने पर रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे द्वारा स्वप्निल शिंदे का धन्यवाद अदा किया गया, वहीं दूसरी कड़ी में बुरहानपुर मिडिया क्लब के अन्य सदस्यों एवं उमेश जंगाले के मित्रों द्वारा भी गरीब, असहाय लोगों की मदद करने में बढ़चड कर भाग लेते हुए उन्हें सहयोग दिया गया, किसी ने गरीबों को गरम कंबल तो किसी ने भोजन कराया।
वहीं शहर की होटल उत्सव होटल में बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले का जन्मोत्सव उनके ईस्ट मित्रों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सांसद निज सहायक नरेंद्र शिंदे, रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिंदे, दिलीप कुमार मोरे, अरुण जोशी, सुनील सलूजा, रिलायंस निप्पोन इंश्योरेंस ब्रांच मेनेजर आनंद शिंदे, नामदेव भोईटे ने उमेश जंगाले को साफा बांधकर अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका शाल श्रीफल से स्वागत किया और जन्मदिन की बधाई दी। वहीं मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष गफ्फार मंसूरी व पदाधिकारियों ने भी उनका सम्मान कर उन्हें बधाई दी, इस अवसर पर आबे सुफा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल बासित व अन्य पदाधिकारियों ने भी उनका सम्मान कर बधाई दी, कार्यक्रम पश्चात्य बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के पदाधिकारी और अन्य मीडिया कर्मियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उमेश जंगाले की अपील मानने वाले लोगों का बर्थडे बॉय उमेश ने धन्यवाद अदा करते हुए मन पूर्वक आभार व्यक्त किया।