बुरहानपुर मीडिया क्लब की बहादरपुर ब्लाक इकाई का वर्ष 2023-24 भव्य शपथ विधि समारोह संपन्न

By
On:
Follow Us
बुरहानपुर।(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया  बुरहानपुर मीडिया क्लब (BMC) बहादरपुर ब्लाक इकाई वर्ष 2023-24 का भव्य शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह बहादरपुर रोड स्तिथ एक हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें दर्जनभर पत्रकारों ने क्लब की शपथ ली। सर्वप्रथम मां सरस्वती और श्री नारद मुनि के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों की पदों की घोषणा की, बतौर अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बहादरपुर सरपंच प्रतिनिधि विजय उमाले   ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को क्लब की शपथ दिलाई। अध्यक्ष श्री जंगाले ने क्लब के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों को एकजुट कर उनके सर्वांगीण विकास और उनको हर जगह सम्मान मिले और पत्रकारों का आर्थिक स्तंभ मजबूत हो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए क्लब कार्य कर रहा है।इस अवसर पर बहादरपुर ब्लाक अध्यक्ष विनोद लोंढे उपाध्यक्ष शेख अजहर, उपाध्यक्ष मनीष चौकसे, सचिव तनवीर अली, सह सचिव करण चौकसे, महामंत्री साजिद खान सहित दर्जनभर पत्रकारों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए संरक्षक संजयसिंह शिंदे, रमेश चंद्र धुआंधार कवि, ठाकुर प्रियांक सिंह, समाज सेवी जुजर अली, विनोद चौधरी, राकेश चौकसे ने भी संबोधित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अमर दीवाने, एजाज खान, तोकिर आलम, अजय संखपाल धुलकोट ब्लाक अध्यक्ष दिलीप बामनिया, शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष गणेशसिंह गहलोद, वासिद खान, मो. राशिद, साजिद खान, जमील खान, साजिद खान, गोकुल पाटिल, गौरव चौधरी, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार मोरे सर ने किए आभार जिला उपाध्यक्ष मनोज गवांदे ने माना।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment