जनक्रांति न्यूज़ वाहिद अली बुरहानपुर: बुरहानपुर की धार्मिक संस्थान दारुल उलूम शेख अली मुततकी बुरहानपुर के मुख्य संचालक मुफ्ती रहमतुल्लाह क़ासमी ने बताया कि हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे तारीखी शहर बुरहानपुर को तीन दिवसीय फिकही सेमिनार को आयोजित करने का दोबारा गौरव एवं सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उक्त तीन दिवसीय 31 वा फिकही सेमिनार 05 नवंबर 2022 से 7 नवंबर 2022 तक बुरहानपुर के प्राचीन धार्मिक संस्थान दारुल उलूम शेख अली मुततकी में आयोजित किया गया है। इस सेमिनार का शुभारंभ 5 नवंबर 2020 शनिवार को प्रातः 9:00 बजे होगा, जिस में हज़रत मौलाना नैमतुल्लाह आज़मी साहब (उस्ताद ए हदीस, दारुल उलूम देवबंद एवं अध्यक्ष इस्लामिक फ़िक़ा अकैडमी भारत) हज़रत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी साहब (जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड) हज़रत मुफ्ती अतीक अहमद बस्तवी साहब (सेक्रेटरी इस्लामिक सबका अकैडमी इंडिया) हज़रत मौलाना उमरेन मेहफूज रहमानी साहब (सचिव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड)हज़रत मुफ्ती सैयद सादिक मोहिउद्दीन साहब(जामिया निजामिया हैदराबाद) सहित लगभग 300 धार्मिक विद्वानों के उपस्थित रहने की संभावना है।07 नवम्बर 2022, सोमवार शाम 7:00 बजे से दारुल उलूम शेख अली मुततकी में सार्वजनिक सभा आयोजित हुई जिसमें बाहर से आए उच्च कोटि के धार्मिक विद्वान अपना संबोधन देंगे। आयोजकों ने नगर की सर्व धर्म प्रेमी जनता से इस पुण्य आयोजन में शिरकत करने की और धर्म लाभ लेने की अपील की है।
बुरहानपुर में आज से प्रारंभ होने वाली 31 वें तीन दिवसीय फिफ़ही सेमिनार में आएंगे भारत के ख्याति नाम धार्मिक विद्वान
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com