बोहरा समुदाय ने सर्वधर्म दीपावली मिलन समारोह आयोजित कर पत्रकारों का सम्मान किया। पत्रकारों ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर शहर में अमन चैन की दुआ मांगी।

By
On:
Follow Us




बुरहानपुर। ग्राम लोधीपुरा स्तिथ विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी में बोहरा समुदाय के वरिष्ठजनों जिसमें दरगाह ए हकीमी प्रंबधक शेख शब्बीर भाई, उपप्रंबधक मुस्तुफा भाई उज्जैनी जी, प्रवक्ता तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला जी, मोहम्मदी सरपंच जी की उपस्तिथि में सर्वधर्म दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बुरहानपुर के पत्रकारों को आमंत्रित कर उनका सम्मान, सत्कार कर गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पत्रकारों ने दरगाह में जियारत कर चादर चढ़ाई और अपना शीश नवाया व आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शहर वासियों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। कार्यक्रम में सभी ने एक दुसरे से गले मिलकर दीवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद दिक्षित, संजय दुबे, रंजीत परदेशी, त्रिलोक जैन, निलेश जुनागढ़े, गोपाल देवकर, बंटी नागोरी, शारिक दुर्रानी, बनवारी मेटकर, अरविंद पटेल, शकील खान, रिजवान खान, शेख सत्तार, कलीम खान, प्रवीण वाने, शेख नदीम सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे, त्यौहार के माध्यम से आपसी भाईचारे का पैगाम देने हेतु दरगाह प्रबंधन का पत्रकारों ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया।


For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment