भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के भीमपुर ब्लाक के किसानों की बिजली की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर बैतूल को आदिवासी नेता रामू टेकाम ने ज्ञापन सौंपा

By
On:
Follow Us
       दिनांक 05/11/2022 को जिला कलेक्टर कार्यालय बैतूल में  पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग श्री रामु टेकाम द्वारा मा कलेक्टर महोदय बैतूल को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया – कि बैतूल जिले के आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही के ब्लाक भीमपुर के -चिल्लौर- मोहटा क्षेत्र के आदिवासी किसान भाईयों को सिंचाई के लिए पर्याप्त वोल्टेज की बिजली प्राप्त नहीं हो रही है, जिसके कारण किसान भाईयों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पाती । और बुआई समय पर नहीं होती।
जिसके चलते किसान भाईयों के खेत सुखे रहजाते ।
खेत में फ़सल उत्पादन के लिए पर्याप्त सिंचाई अनिवार्य है और सिंचाई के लिए पर्याप्त वोल्टेज की बिजली।जो आज दिनांक तक वोल्टेज की समस्या से किसान भाईयों को जुझना पड़ रहा है।
पूर्व मे भी जिला प्रशासन बैतूल और बिजली विभाग को समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन जिला प्रशासन बिजली विभाग द्वारा उचित निराकरण नहीं हुआ है।
 आखिर कब तक किसानों को जिला प्रशासन और वर्तमान सरकार आश्वासन देती रहेगी।
हमें तों समाधान चाहीए।
बिजली सम्बन्धित निम्न समस्या इस प्रकार है–
*1- 132 केवी विद्युत सबस्टेशन निर्माण करने की मांग की*
*2- भीमपुर ब्लाक के ग्राम कामोद फिडर जो वर्तमान में 3 का है उसे अतिशीघ्र बढ़ाकर 5 का लगवाने की कृपा करें। जिससे वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सके। और किसान भाई अपने खेतों की सिंचाई पर्याप्त मात्रा में कर सके।*
*3. घरेलू उपभोक्ताओ को अधिक आकलित खपत जैसे के बिल दिए जा रहे है, जो की विद्युत नियामक आयोक के टैरिफ के अनुसार नियमो का उलंघन है उन पर अंकुश लगाया जाए।*
*4 भैंसदेही ब्लाक, आठनेर ब्लाक भीमपुर ब्लाक में स्थान चिन्हित कर ट्रांसफार्मर/ डिंपी  समय पर लगवाने की कृपा करें जिससे की क्षेत्रों में बिजली की समस्या दूर हो।*
और किसान भाई अच्छे से कृषि कर फसलों का उत्पादन ले सकें।
 उक्त बिंदु वार  अतिशीघ्र बिजली संकट को दूर करते हुए किसान भाईयों की समस्याओं का समाधान करने की   निवेदन किया।
   *साथ ही लेडदा घाट कटींग की बात कही जिसमें जिला कलेक्टर महोदय जी ने कहा वन विभाग से घाट कटींग को लेकर परमिशन मिल गई है एवं जल्द ही लेडदा घाट की समस्या दूर हो जाएगी*
  ज्ञापन देने दलपत इवने आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष भीमपुर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार मर्सकोले सरपंच पति मोहटा,  प्रीति टेकाम जिला अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग महिला प्रकोष्ठ,अशोक इवने सरपंच पति पालंगा, केवलराम सलामे खैरा सरपंच, पंकज तुमराम , आला मर्सकोले से ,शोनसा मर्सकोले, समलू, धनराज बामने, मनीष आहके गोलू, मंगु, मांगीलाल इवने, सोमलाल मर्सकोले, प्रेम, मोंगीलाल, श्यामल इवने, अनील इवने , आदि अन्य आदिवासी किसान भाई उपस्थित रहे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment