भोपाल: पीएम मोदी का कार्यक्रम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल में था जहां उन्होंने वन्दे भारत ट्रेन को हरि झंडी दिखायी थी जिस कार्यक्रम में चंद्र मोहन मीना विदिशा जिले का जिला पंचायत सदस्य बता कर घुस गया जिसका बक़ायदा उसने पास भी बनवाया और उसको सोशल मीडिया पर भी शेयर किया यही नहीं उसने मीडिया को भी इण्टरव्यू दिया जिसमे वह खुद को जिला पंचायत सदस्य बता रहा है। जब मामले की जानकारी लगी तो हमने पता किया तो इस व्यक्ति की पत्नी जिला पंचायत सदस्य है लेकिन यह व्यक्ति किसी भी सरकारी कार्यक्रम में अपने आप को जिला पंचायत सदस्य बता कर घुस जाता है, शासकीय बैठक भी यही महोदय अटेंड करते हैं। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार दुनिया भर का दिखावा करती है महिलाओं के आरक्षण के नाम पर लेकिन इस तरह की मानसिकता वाले व्यक्तियों पर रोक नहीं लगाती। मुख्य बात यह है की पीएम मोदी के कार्यक्रम में इस व्यक्ति से ना ही किसी ने आईडी माँगी और इसका पास बिना आईडी के कैसे बन गया कही ना कहीं पीएम की सुरक्षा के साथ बड़ी चूक है।
– अशोक रघुवंशी इन्दौर 9300006777





