भोपाल, 4 मार्च: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की उसके पिता के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के बीडीए क्वार्टर की है, जहां सोमवार रात मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे 22 वर्षीय अदनान की तीन युवकों ने बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया, और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घर से बुलाकर किया हमला
मृतक अदनान टू-व्हीलर मैकेनिक था। परिजनों के अनुसार, वह नमाज पढ़कर घर लौटा ही था कि मोहल्ले के ही तीन युवक उसे बातचीत के बहाने घर से बुलाकर ले गए। अदनान के पिता अब्दुल जलाल ने घर पर ही बात करने को कहा, लेकिन आरोपी उसे दूर ले गए और चाकू से हमला कर दिया।
पिता के सामने ही कर दी हत्या
अदनान पर हमला होते ही उसके पिता ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। चाकू के गंभीर वार से अदनान लहूलुहान हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव बढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
