मऊगंज पुलिस ने अनोखी कार्यवाही करते हुए माचिस के साथ चिलम जप्त करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला उस वक्त का है जब सड़क के किनारे बैठकर दो लोग अपने धुन में मगन होकर गांजा पी रहे थे. पुलिस ने इन दोनों को पकड़कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
दरअसल मऊगंज पुलिस इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है जिसके तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है. यह पूरा मामला मऊगंज थाना के वार्ड क्रमांक 10 का है जहां चाय की दुकान के सामने दो व्यक्ति गांजा पी रहे थे और तभी पुलिस पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.
पकड़े गए आरोपी मोहम्मद इसहाक उम्र 42 वर्ष निवासी घुरेहटा रशीद खान उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 का मेडिकल परीक्षण करते हुए धारा 8,27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है. मऊगंज पुलिस के द्वारा की गई इस अनोखी कार्यवाही की चर्चा हर तरफ हो रही है. पुलिस अब नशा का कारोबार करने वालों के साथ-साथ नशे का सेवन करने वालों पर भी कार्यवाही कर रही है.
बेटू तिवारी मऊगंज✍️