मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मऊगंज के निर्देशानुसार सेक्टर सीतापुर की बैठक का आयोजन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा संपन्न।।

By
On:
Follow Us

आज दिनांक 3 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मऊगंज के निर्देशानुसार सेक्टर सीतापुर की बैठक का आयोजन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रजिगवा मैं समय 12बजे दिन से प्रारंभ की गई जो इस प्रकार है

1=सभीप्रस्फुटन समितियों का सत्यापन पत्रक तैयार संस्था द्वारा सहयोग किया गया
2=प्रस्फुटन समितियों के दस्तावेज अद्यतन करने में संस्था द्वारा सहयोग किया गया
3=प्रस्फुटन समितियों के बैनर व बोर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु चर्चा की गई
4=NMBA ऐप में सभी प्रस्फुटन प्रतिनिधियों की मास्टर वॉलिंटियर आईडी क्रिएट कराना व नशा मुक्ति बैठकों दीवार लेखन वह शपथ कार्यक्रम के फोटोग्राफ हुआ विवरण अपलोड कराने हेतु चर्चा की गई
5=प्रस्फुटन समितियों को उषा एप डाउनलोड करने वह प्रमाण पत्र जारी कराने तक की प्रक्रिया की समझाइश दी गई
6=उपयोगिता प्रमाण पत्र, शेष समितियां जिनका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं हुआ है शाह पत्रों सहित जमा करने की चर्चा की गई
7=अध्यक्ष सचिव का परिवर्तन-जैन समितियों के अध्यक्ष सचिव का परिवर्तन बानी हो ‌(अध्यक्ष व सचिव के बीच विवाद की स्थिति है अथवा कतिपय कारणों से अध्यक्ष सचिव में कार्य करने की इच्छुक नहीं है) ऐसी समितियों के पदाधिकारियों के परिवर्तन के प्रस्ताव व आवेदन प्रस्तुत कराए गए।
8=ग्राम बैठक-साप्ताहिक बैठक की जानकारी दी गई
9=सेक्टर बैठक-द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को सेक्टर बैठकों का आयोजन किया जाएगा वह इस दौरान कैलेंडर एक्टिविटीज का आयोजन करें साथ ही प्रस्फुटन प्रतिनिधियों से युक्त गतिविधि हेतु उनके द्वारा ग्राम में आयोजन करने की जानकारी दीगई ,प्रस्फुटन समितियां सेक्टर बैठक में प्राप्त जानकारी अनुसार अपने ग्राम में उपरोक्त अनुसार गतिविधियां आयोजित कर सकें
                                    
सिद्ध मुनि शर्मा
समिति प्रभारी
सेक्टर सीतापुर
 ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति राजिंगर माह में

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment