मध्य प्रदेश में शासकीय विद्यालयों में नहीं पहुंच रहे समय से टीचर।।

By
On:
Follow Us

धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:–धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरय के नवलीया फाल्या क्र 1 मैं संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल में नहीं कोई शिक्षक समय पर आते नहीं प्रधान पाठक समय पर आते हैं बार बार इसकी शिकायत ग्रामीण जन करतें आऐ है। जब इस बात को लेकर पत्रकार बंधु

 इस बात कि जांच करने पहुंचे तो बात पुर्ण रुप से सही साबित हुई जब हम लोग स्कूल का दौरा करने पहुंचे तो वाहा पर केवल विधार्थी ही मोजुद थै और शिक्षाक गण गायब हम लोग सुबह 9: 40 से 11: 30 तक इंतजार किऐ मगर कोई नहीं आया विद्यालय में मगर प्रधान पाठीका मोहदेया शिला सोलंकि कि रिस्तेदार बालिका उन्को विद्यालय लेकर आई और मेडल कि चाल तो देखो रास्ते से उन्होंने अतिथि शिक्षक सुरपाल बडोले निवासी धुलकोट को शाला में बुलाया और वह कहने लगा की मैं शाला 10 बजे पहुंच गया था मगर वह भी मेडम साहीबा के साथ 11:30 बजे स्कूल पहुंचा । एक तरफ तो हमारे सि, एम, मोहदय सबके मामा बनें फिरते हैं। और दुसरी तरफ अपने भान्जे भान्जीयो का भविष्य ख़राब कर रहे है। जब अतिथि शिक्षक आकर सबको धमकाने लगता तो शासकिय लोग क्या करते होंगे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment