महाविद्यालय में मनाई गयी भगवान बिरसा मुन्डा जयंती।।

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल:– पानसेमल शासकीय महाविद्यालय पानसेमल मे संस्था के प्राचार्य डॉ. दीपक शिंदे की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुन्डा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में सर्वप्रथम जननायक क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया| उसके पश्चात श्री लक्ष्मण डावर, श्री अरुण जाधव एवं छात्रा कु. कविता अहिरे, पवन मुखड़े द्वारा मुंडा जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए गए| कार्यक्रम में स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक शिंदे द्वारा विचार व्यक्त किये गए एवं सभी को मुंडा जी के विचारों पर चलने का संदेश दिया गया| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. सुनील बागले रहे उन्होंने बिरसा मुंडाजी के जीवन एवं उनके आंदोलन एवं देश की आजादी में उनका योगदान एवं संघर्ष पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में डॉ. रजनी सोलंकी, प्रो. आकाश गाडगे, श्री अजीत गिरासे, श्री आशिष जाधव, श्री अजय बागले, श्री संतोष चौहान, श्री रितेश मकवाने, श्री इंदास बोरसे एवं जितेन्द्र ब्रह्मणे, कु. प्रियंका गोडसे एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे| कार्यक्रम का आभार डॉ. मंजुला चौहान ने माना तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. एस. मुजाल्दा ने किया ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment