शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) द्वारा “इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री चौहान ने अपने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस (इंडिया) लिमिटेड जयपुर राजस्थान से पधारे डीएसएल के रिजिनल हेड श्री यशवंत गुप्ता ने अपने वक्तव्य में जीवन के लक्ष्य के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निवेश के मूलभूत प्रकार जैसे पीएफ, एफडी, इंश्योरेंस एवं इक्विटी के बारे में बताते हुए वित्तीय एवं निवेश प्रबंधन को विस्तार से समझाया। उन्होंने बचत और व्यय को सूत्रों के माध्यम से बताते हुए इन्वेस्टमेंट के लिए आवश्यक ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को संपत्ति निर्माण में सहायक मोबाइल एप् एवं सारथी एप् के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके पश्चात भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में स्मार्ट ट्रेनर के रूप में कार्यरत एडवोकेट अनिमेष उपाध्याय ने भी विद्यार्थियों को निवेश और बचत के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने विभिन्न माध्यम से होने वाले वित्तीय फ्राड और घोटालों से सावधान रहने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। कार्यक्रम की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनोज बागले ने संभाली। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी अजय बामने ने किया एवं आभार डॉ. महिमा बाजपेई ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से डॉ. मशाहिद खान, डॉ. कृष्णा मोरे, श्रीमती सीमा सोनी,श्रीमती संगीता सोलंकी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
*देश-विदेश की सभी खबरों के लिए जनक्रांति न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़िए*
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट