महावीर जन्मोत्सव पर जैन समाज ने किए धार्मिक अनुष्ठान एवं निकाली शोभायात्रा

By
On:
Follow Us

मनावर जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर श्री 1008 महावीर स्वामी भगवान का 2623 वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया
इसे लेकर आज प्रातः दिंगबर एवं श्वेताम्बर जैन अनुयायियों ने प्रभात फेरी जैन मंदिर से नगर के मुख्य मार्गो से निकाल कर वापस मंदिर पहुँची

प्रभात फेरी के दौरान महावीर भगवान के जयकारे के नारे लगे और भजनों पर भक्त झूमते नजर आए

समाज जनो द्वारा चैतन्य धाम स्थित महावीर जिनालय पहुंच कर के धार्मिक अनुष्ठान किये
अनुष्ठान के तहत
प्रातः मूलनायक श्री भगवान महावीर की अभिषेक, शांतिधारा विकाश ,नरेश चंद बड़जात्या द्वारा मंत्रोचार से की गई
तत्पश्चात महावीर विधान चैतन्य धाम जिनालय में समाज जनो द्वारा किया गया


जिसमे समाज जनो ने बढ़ चढ़ कर भक्तिभाव से हिस्सा लिया
पूरा जिनालय भगवान महावीर के जय कारो से गूंज उठा
इस अवसर पर बावनगजा तीर्थ कमेटी के ट्रस्टी नरेश चंद बड़जात्या ने बताया कि जिस तरह भगवान महावीर ने संसार को सत्य के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है। हम लोग भी भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे
इसे लेकर आज शाम को जैन समाज द्वारा श्री अजितनाथ जैन मंदिर से चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से निकाला
शोभा यात्रा के दौरान महावीर भगवान के जयकारे के नारे लगे ओर भजनों पर भक्त झूमते नजर आए
शोभायात्रा में युवाओं द्वारा पीताम्बर धारण कर श्री जी को रजत पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चैतन्य धाम महावीर जिनालय में आरती के पश्चात पुनः बड़े मंदिर जी पहुँची
जहां बोली के माध्यम से श्री जी की विधई विधान मंत्रोचार से अभिषेक शांतिधारा का सौभाग्य संदीप मनोज बड़जात्या को प्राप्त हुआ
शोभयात्रा का जगह जगह समाजजनों के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा ,आरती उतार कर श्री फल अर्पित किए
जिसमे समाज जनो ने बढ़चढ़ कर भक्ति भाव से हिस्सा लिया तथा पूरा जिनालय भगवान महावीर के जयकारे से गूंज उठा
तत्पश्चात शाम को सामूहिक आरती के बाद भगवान का पालना झुलाने का कार्यक्रम हुआ
इस अवसर पर समाज के पंकज बड़जात्या ने बताया कि भगवान महावीर ने सत्य ,अहिंसा का मार्ग बताकर जियो ओर जीने दो का संदेश दिया
श्री संघ अध्यक्ष प्रवीण खटोड़ ने बताया कि भगवान महावीर का आत्म धर्म जगत की प्रत्येक आत्मा के लिए समान था उनका कहना था कि हम दूसरों प्रति भी वही व्यवहार व विचार रखे जो हमे स्वयं को पसंद हो
भगवान महावीर ने हमे न केवल मुक्ति संदेश दिया अपितु मुक्ति की सरल व सच्ची राह भी बतलाई
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष आर सी जैन ,अभय सोगानी ,अरविंद सोगानी, अभिषेक सोगानी,मनीष छाबड़ा ,जितेंद्र वेद, ऋषभ सोगानी ,महावीर अजमेरा , सुनील अजमेरा ,आयुष बड़जात्या , अजित जैन लोकेश जैन ,पंकज गोधा ,राकेश गोधा ,सक्षम गोधा , कमल पहाड़िया, आशीष काला , सुरेश जी वोहरा,अप्पू काला,रितेश भानपुरा, चीनू छाबड़ा, हर्ष सोगानी महेंद्र सोनी सहित समाज के महिला पुरुष एवं विद्या वीर पाठशाला के बच्चे शामिल थे

मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके सिंघाना

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment