महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकाली गई चुनरी यात्रा, क्षेत्रीय विधायक भी हुए शामिल।।

By
On:
Follow Us


दिलीप:-खरगोन जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुनरी यात्रा मां नर्मदा पुजन एवं पार्थिव शिवलिंग पुजन खरगोन जिला मुख्यालय सुमिषि अस्पताल परिसर से पोस्ट आफिस राधा वल्लभ मार्केट चौराहे से सराफा बाजार महा कालिका मंदिर होते हुए नावटवडी चुनरी यात्रा पहुंचेगी नगर खरगोन में ‌जगह जगह चुनरी यात्रा का पुष्पहार फुलो से जोरदार स्वागत किया गया काफी संख्या में भक्त जन चुनरी यात्रा में शामिल होकर मां नर्मदा पुजन अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे सुमिषि अस्पताल परिसर पर सभी भक्त जन को स्वल्पाहार कराया गया सभी माता बहनें एवं बच्चों ने हाथ में झंड़ा लेकर चले पैदल-निकले चुनरी यात्रा में क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाईक अपने भक्तों जनों के साथ सुमिषि अस्पताल परिसर से पैदल चलते हुए राधा वल्लभ मार्केट पोस्ट आफिस चौराहे सराफा बाजार होते गणेश मंदिर होते हुए चुनरी यात्रा पहुंचेगी नावडाटवडी विधायक रवि जोशी ने बताया गया की नावडाटवडी पहुंच कर पुजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया जाएगा ओर मां नर्मदा से प्रथाना करेंगे की अच्छी बारीश हो इस वर्ष नव युवक जो बेरोजगार हैं उनकी समस्या दुर हो मां नर्मदा से ऐसी-ऐसी कामना करेंगे

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment