मेनगांव पुलिस खरगोन पुलिस द्रारा अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही।।

By
On:
Follow Us
खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:–गौवंश से भरे 02 ट्रक पुलिस द्वारा जप्त 20 गाय 06 बछड़े अवैध रूप से परिवहन करते चार आरोपी गिरफ्तार जप्त मशरूके की कुल कीमत 22.74.000/ रूपए इंदौर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर राकेश गुप्ता उप पुलिस महा निरीक्षक निमाड़ रेन्ज खरगोन तिलक सिंह द्रारा खरगोन जिले में अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देश के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जितेन्द्र सिंह पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मनिष खत्री के मार्गदर्शन में जिले में अवैध गौवंश परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिणामस्वरूप थाना मेनगांव की अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है मेनगांव पुलिस को मुखबिर द्रारा सुचना मिली की दो ट्रक अवैध गौवंश से भरे हुए कसरावद से खरगोन की ओर गौवंश हेतु महाराष्ट्र लें जा रहे हैं पुलिस ने बैरिकैट लगा कर वाहन चैकिंग लगाया गया उक्त दोनों वाहनों को पुलिस द्रारा रोका गया ओर वाहनों को चैक किया गया तिरपाल हटाया तो पता चला की गौवंश ठुस ठुस कर भरे हुए थे वाहन चालकों से पूछा गया तो बताया गया की महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं पशु क्रूरता अधिनियम 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश कुशवाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिपक तलवारें थाना पुलिस की पुरी टिम एवं सायबर सेल टिम का विशेष योगदान रहा।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment