मोदी सरकार काले कानून बना कर देश को गुलामी की ओर ले जा रही है। “‘रघुवंशी”

By
On:
Follow Us

 

2014 से आज तक शायद ही एक भी ऐसा वर्ष आया हो जबकि मोदी सरकार ने कोई विवादास्पद, जनता को गरीबी,की ओर धकेलने वाला कानून ना बनाया हो,देश की जनता कैसे बर्बाद हो एक मात्र लक्ष्य लेकर चलने वाली देश की इस जनविरोधी सरकार द्वारा फिर एक बार काला कानून लेकर देश को उलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

उक्त आरोप लगाये कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने,आज केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में सारथी चालक संगठन बुरहानपुर के हड़ताल को समर्थन देने पहुचे,।

इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की एव समस्त हड़तालियों को समर्थन देने का वादा कर कहा कि उनकी हर लड़ाई में वे बराबर शामिल रहेंगे,ओर जब तक ये काला कानून वापस नही होता जमीनी लड़ाई जारी रखेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ अकील औलिया,सचिन व्यास,मुशर्रफ खान, मिलिंद चौधरी,अजय जोशी,राजेश पवार,एवं समस्त ड्राइवर कंडक्टर भी उपस्थित रहे।

बुरहानपुर- वाहिद अली- एम पी जनक्रांति न्यूज

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment