योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने छात्र छात्राओं योग का प्रशिक्षण दिया

By
On:
Follow Us
बडवानी जनक्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल पानसेमल:-
व्यक्ति के स्वयं निर्भर है, स्वस्थ रहना सफलता अकेले नहीं आती है। वह अपने साथ अभिमान को लेकर आती है। और यही अभिमान हमारे दुखों एवं रोगों का कारण का कारण बन जाता है। ऐसे ही असफलता भी अकेले नही आती हैं वह अपने साथ निराशा लेकर आती है। और निराशा प्रगति पथ में एक बड़ी बाधा उत्पन्न कर देती है। सफलता व असफलता से कुछ सीख लेना एक योगी का लक्षण है। उक्त विचार योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने माता रमाई माध्यमिक विद्यालय प्रकाशा तहसील शहादा जि नंदुरबार के छात्र छात्राओं को निशुल्क योग के विभिन्न गुर सीखाते हुए कहे। योग गुरु ने आगे बताया कि अतः हर स्थिति में मुस्कराकर परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता व समभाव योग और प्राणायाम, ध्यान के अभ्यास से सम्भव है। निशुल्क योग शिविर में वृक्षासन, त्रिकोण आसन, ध्यान आसन, भ्रामरी प्राणायाम‌, भस्त्रिका प्राणायाम, जलनेति आदि का प्रशिक्षण निशुल्क दिया। पथरी होने पर गन्ना नित्य प्रातः चुसते रहने से पथरी टुकड़े टुकड़े होकर बाहर निकल जाती है। इस अवसर पर होस्टल अधीक्षिका श्रीमती मनीषा अशोक रामराजे, शिक्षक गण सुनिल दततु कुंवर, सेवक कुणाल पांडुरंग वाडिले आदि के साथ 79 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
फोटो आसनों का प्रदर्शन करते हुए छात्र रतिलाल पावरा, विकास शिरशाठ
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment