योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने,शासकीय विद्यालय में बताया ब्लड प्रेशर का अर्थ।।

By
On:
Follow Us
 बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल :– जैतपुरा ब्लड प्रेशर का अर्थ होता है शरीर मे खून का प्रवाह तेज गति से चलना। जब व्यक्ति निष्ठा और ईमानदारी छोड़कर सामाजिक, शारीरिक, मानसिक कर्तव्य नहीं निभा पाता है तो तब उसे यह रोग हो जाता है। जैसे मन, वाणी पर नियंत्रण खोना ,मल मूत्र को रोकना, सहन शक्ति का अभाव, दूसरों का सम्मान नहीं करना। उक्त विचार योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने शासकीय हाई स्कूल जैतपुरा विकास खण्ड पानसेमल के छात्र छात्राओं के समक्ष गीता जयंती के एक दिवस पूर्व कहे । योग गुरु ने आगे बताया कि इस रोग से बचना है तो समय से मल मूत्र का त्याग करें, मान अपमान में सम रहे , दूसरों को सम्मान दे, प्रतिदिन श्रीमद् भागवत गीता का अभ्यास प्रतिदिन मन एवं वाणी पर नियंत्रण पा सिखाता है। अत जीवन में निष्ठा एवं ईमानदारी का अभ्यास भी करें ।निशुल्क योग शिविर में भ्रामरी प्राणायाम, जलनेति, अनुलोम विलोम प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक विनोद मेहता,पोपट जाधव, फ़ज़ल ख़ान, ज्योती कुलकर्णी, योगिता भोसले आदि उपस्थित थे।
छात्र अमित, सावन, अर्जुन, सागर संतुलन आसन करते हुए।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment