रीवा जिले में विचरित ऐरा पशुओं की समस्याओं को लेकर उचित प्रावधान की मांग लेकर कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

By
On:
Follow Us
रीवा (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा: धरने में पधारे मध्य प्रदेश कांग्रेस (जनरल सेक्रेटरी) सीधी जिले के प्रभारी एड. ब्रजभूषण शुक्ला,   वृहस्पति सिंह, विंध्य संग्राम परिषद के अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, हीरामणि मिश्रा, कमेटी के सभी सदस्य गण धरना स्थल पर अपनी मांग को लेकर सरकार को घेरा और कड़ी निंदा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जितनी निंदा की जाए वह कम है,  गाय हमारी रोड-रोड में कट रही है मर रही हैं, किसानों की खेती पूरी बर्बाद हो रही है, कहने को गाय हमारी माता है, एक वक्त था जब हम सचमुच इसे मानते थे हर घर में एक गाय थी उस परिवार का हिस्सा दूध पर पहला हक बछड़े का था उसके बाद हमारा अब कहानी विपरीत है, जन्म से ही बछड़े को मां से अलग कर दिया जाता है ताकि सारा का सारा दूध हमारे कब्जे में हो जब दूध हमारे पास पैकेट में आता है तो हमें लगता है अन्य आइटम की तरह इसे भी मनुष्य ने पैकेट ने फैक्ट्री में बनाया है, लेकिन यह हमारा भ्रम है गाय भैंस का शोषण देखने के बाद उस दूध का स्वाद फीका पड़ जाता है।
गाय को मां का दर्जा दे या उसके शोषण का कर्जा लें
जिला कांग्रेस ग्रामीण सचिव, रीवा (म.प्र.) ।।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment