रीवा में भीषण सड़क हादसा, जीते जी जली चिताएं, आर्केस्ट्रा कलाकार थे दोनों मृतक।।

By
On:
Follow Us

रीवा (जनक्रांति न्यूज़) अंकित मिश्रा :—रीवा, में एक बार फिर हुआ भीषण सड़क हादसा जहां रीवा में एक लोड ट्रक और कार की भिड़ंत से कार में आग लग गई। कार सवार दो युवक जिंदा जिंदा जल गए। घटना चोराहटा थाना क्षेत्र की है जहां लोड ट्रक और कार की भीषण टक्कर होने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उसमें विंध्य के सुप्रसिद्ध तबला वादक भी थे।
जानकारी के मुताबिक

चोराहटा थाना प्रभार निरीक्षक अवनीश पांडे द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमित अग्रवाल निवासी ढेकाहा (रीवा) और छोटेलाल शुक्ला निवासी पैपखरा (रीवा) के रूप में हुई है। कार सवार दोनों युवक नेशनल हाईवे 30 बायपास के रास्ते रतारा की ओर से जीपी मोड़ पर स्थित थे। जबकि टक्कर मारने वाला ट्रक सतना की ओर से प्रयागराज जा रहा था। तभी ओवर ब्रिज के पास ट्रक ने कार को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 100 फीट तक घसीटता हुआ चला गया। इसी बीच कार ने आग पकड़ ली थी। जिससे कार और ट्रक पूरी तरह जल गए।
भयानक था मंजर, जीते जी जली चिताएं———

 प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे में ट्रक और कार के भिड़ंत में 2 लोग जिंदा जल गए थे। पहले तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी और 100 फीट तक घसीटता चला गया । कार सीएनजी किट वाली थी, जिससे कार में आग पकड़ ली और देखते–देखते ट्रक और कार सहित दो लोग जिंदा जल गए, जानकारी के मुताबिक दोनों लोग आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट थे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हादसा इतना भीषण था कि कार और ट्रक सहित दो लोग जिंदा जल गए, जिससे दर्दनाक मौत हो गई।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment