रीवा, TRS कॉलेज में बीकॉम के 2 सैकड़ा छात्र फेल।।

By
On:
Follow Us
         

                        घंटे का पेपर 1 घंटे में 

रीवा (जनक्रांति न्यूज़)अंकित मिश्रा-रीवा जिले के शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ छात्र नाराज हो गए हैं। यहां गुरुवार की सुबह भारी संख्या में पहुंचे छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के मुख्य गेट में तालाबंदी कर, छात्रों ने आरोप लगाया कि पहले 3 घंटे का पेपर 1 घंटे में लिया गया। फिर उसके बाद बीकॉम के 2 सैकड़ा छात्रों को एक साथ फेल कर दिया गया है। टीआरएस कॉलेज के आधा सैकड़ा छात्रों ने प्राचार्य डॉ.अर्पिता अवस्थी से रिजल्ट सुधार करने की मांग की है।
छात्रों ने बताया – की योग व लैब की कक्षाएं आज तक नहीं लगी है। जब हम लोगों ने पहले विरोध किया तो हमारी आवाज दवा दी गई। फिर 3 घंटे के अंदर एक पेपर की जगह तीन से चार पेपर लिए गए। वही योग व लैब में 0 नंबर दिए गए हैं जिससे सभी छात्र फेल हो गये है। सरकारी कॉलेज में गांव के छात्र बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं लेकिन यहां हमारी आवाज को कुचला जा रहा है। प्रबंधन बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहा है, समय रहते रिजल्ट नहीं सुधरा तो आने वाले दिनों में फिर विरोध होगा।
कई घंटों तक रुका रहा रोजगार मेला
आपको बता दें कि टीआरएस कॉलेज के 50 से ज्यादा छात्र गुरुवार की सुबह 9:00 बजे से ही धरना प्रदर्शन करने लगे। मुख्य गेट पर बैठकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऐसे में पहले से निर्धारित रोजगार मेला भी रुक गया। हालांकि पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद बच्चे 4 घंटे बाद बात को माने हैं तब जाकर कहीं रोजगार मेला का रास्ता खुला है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment