रीवा,जनक्रांति न्यूज़- एच एल विश्वकर्मा: रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ राजन सिंह के मार्गदर्शन में युवा रेड क्रॉस के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ इंजीनियरिंग कॉलेज व गर्ल कॉलेज में रक्तदान शिविर के साथ हुआ। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने 10 यूनिट रक्तदान किया जबकि गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने 19 यूनिट रक्तदान किया। रेड क्रॉस के सचिव डॉ विनोद श्रीवास्तव ने कहा प्रत्येक युवा को रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। रक्तदान के महत्व व जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए कहा, रक्त देने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती ना ही ब्लड प्रेशर की बीमारी होती है और साथ ही रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन ए के खान, पूर्व सचिव डॉ एस के श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव व मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राकेश धनकर सहित छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
रेड क्रॉस सोसाइटी रीवा द्वारा आयोजित, ब्लड डोनेशन कैंप।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com






