वार्ड नंबर 36 के लोगो ने कुत्तो और सूअर से परेशान होकर किया चका जाम

By
On:
Follow Us

खंडवा(जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह:-आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को दिन सोमवार हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 में रज़ा चौक नागचुन मेन रोड पर वार्ड पार्षद मोहम्मद शब्बीर का़दरी साहब के नेतृत्व में चक्का जाम किया। 10 जनवरी को जनसुनवाई में कलेक्टर साहब एवं नगर निगम आयुक्त को एक आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था कि वार्ड में सूअरों और कुत्तों ने बहुत आतंक मचा रखा हैं। सूअरो और कुत्ते घर के बाहर रखे बर्तनों में मुंह डाल देते हैं। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल और मदरसे जाते हैं तो उन्हें धक्का मारते हुए निकलते हैं। जिसकी वजह से बच्चे जमीन पर गिर जाते हैं जिससे बच्चों के कपड़े व यूनिफार्म खराब हो जाती हैं धार्मिक ग्रंथ हाथ से छूट जाता है जिससे उसकी बेहुरमती(अपमान) होता हैं। कुत्ते लोगों को काटने के लिए पीछे दौड़ते हैं। वार्ड वासी चाहते हैं उन्हें पकड़ा जाए लेकिन अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं हो पाई है इसलिए वार्ड पार्षद के साथ वार्डवासियों ने चक्का जाम किया चक्का जाम दोपहर 3:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चला उस बीच नगर निगम प्रतिनिधि के तौर पर स्वस्थ अधिकारी श्री संजय गीते जी आए और उन्होंने वार्ड वासियों से वादा किया। 3 दिन के अंदर आप क्षेत्र के सारे सूअर और कुत्ते पकड़ लिए जाएंगे।स्वास्थ्य अधिकारी के वादे के बाद वार्ड वासी खुश हो गए और चक्का जाम को फौरन समाप्त किया
 इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद शब्बीर का़दरी, हाजी रियाज हुसैन सहाब,अनीस भाई फ्रूट वाले, सादिक भाई बोरिंग वाले, मो.अली खान का़दरी सलमान खान (सोनू ) इदरीश खोकर, शोएब खान, सायम खान एवं समस्त वार्ड वासी महिला पुरुष मौजूद रहे

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment