विंध्य की बेटी स्वेक्षा गुप्ता ने सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव।।

By
On:
Follow Us
 रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:- बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान में पढ रही रीवा शहर की बेटी स्वेक्षा गुप्ता वर्ष 2023 में कर्तव्य पथ पर निकलने वाले गणतंत्र दिवस परेड में गर्ल्स एनसीसी बैंड टीम को लीड कर रही हैं उनका चयन सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में हुआ है। गर्ल्स एनसीसी बैंड ग्रुप में कुल 51 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का यह बैंड ग्रुप 1960 से लगातार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रहा है। पूर्व में वर्ष 2021 में भी गणतंत्र दिवस परेड हेतु स्वेक्षा गुप्ता का चयन गर्ल्स एनसीसी बैंड ग्रुप के लिए हुआ था, किंतु कोविड-19 के कारणों से ग्रुप परेड में सम्मिलित नहीं हो पाया था । स्वेक्षा गुप्ता के पिता सुनील कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं तथा वर्तमान में रीवा जिला में थाना प्रभारी समान के पद पर पदस्थ हैं। स्वेक्षा गुप्ता की मां डॉ विनीता गुप्ता एवं पिता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बचपन से स्वेक्षा के अंदर लीडरशिप के गुण मौजूद थे, जो सार्वजनिक रूप से अब देखने को मिल रहा है। स्वेक्षा गुप्ता के गर्ल्स एनसीसी ब्रास बैंड ग्रुप के लीडर के रूप में चयन पर माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मित्रगण एवं रीवा शहर के लोगों ने गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नई दिल्ली के कैंट एरिया में करिअप्पा परेड ग्राउंड में 1 जनवरी 2023 से गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास किया जा रहा है जहां भीषण ठंड के मौसम में सभी कैडेट्स सुबह 5:00 बजे से तैयार होकर रिहर्सल करते हैं । विगत दिनों आरडीसी परेड का निरीक्षण आर्मी चीफ श्री मनोज पांडे जी द्वारा करिअप्पा परेड ग्राउंड में जाकर किया गया, जहां उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया ।कार्यक्रम में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की ब्रास बैंड पार्टी ने बैंड की मधुर धुनों से सभी का मन मोह लिया।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment