विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री ने थाना लौर में अतिथि कक्ष का किया लोकार्पण

By
On:
Follow Us
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी के प्रयास से लौंर थाना में बनकर तैयार हुआ गेस्ट हाउस
रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं जिले के प्रभारी मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति  बिसाहूलाल सिंह ने लौर थाना देवतालाब में नवनिर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि थाना परिसर में अतिथि कक्ष का निर्माण व थाने का सौन्दर्यीकरण कार्य किया जाना प्रशंसनीय है। देवतालाब के विधायक श्री गिरीश गौतम मध्यप्रदेश की विधानसभा के अध्यक्ष है इसके लिये देवतालाब क्षेत्र वासियों को गर्व होना चाहिए। श्री गौतम के नेतृत्व में देवतालाब हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष जी विकास कार्यों के साथ ही हितग्राही मूलक कार्यों को कराने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि विकास यात्रा में जिस कार्यों का भूमिपूजन हो रहा है उन्हें तत्काल प्रारंभ करायें व निश्चित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा भी करायें। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन ने आभार ज्ञापित करते हुए क्षेत्रीय जनता से नशे से दूर रहने तथा नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की। इस दौरान एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडी ओपी नवीन दुबे सहित टीआई लौर केपी त्रिपाठी नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद उमरिया एवं सुशील उर्मालिया मेवा लाल गुप्ता प्रभात गुप्ता, सनी व पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment