विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी एव पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक श्री सचिन यादव जी ने झिरनिया क्षेत्र के ग्राम कोटडा में जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा जी की जयंती पर टंट्या मामा के मंदिर दर्शन कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

By
Last updated:
Follow Us

आज क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी एव पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक श्री सचिन यादव जी ने झिरनिया क्षेत्र के ग्राम कोटडा में जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा जी की जयंती पर टंट्या मामा के मंदिर दर्शन कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही उपास्थि जिला पंचायत सदस्य निर्मल लोहारे, जयस प्रदेश अध्यक्ष गुलाबसिंह ठाकुर जी, जिला महामंत्री बसंत अग्रवाल जी,जनपद सदस्य भागचांद भाई, जनपद सदस्य थाबू भाई, श्री विक्रम पटेल जी शकरखेडी, सरपंच शोभाराम पटेल, पूर्व सरपंच विजेंद्रसिंह सिसोदिया, उपसरपंच गोतम भाई, पूर्व सरपंच सोनार भाई, पूर्व सरपंच अकलसिंह भाई, भुरू भाई तिनश्या, चमन पटेल जी शकरखेडी, भूरा पटेल उदयपुर, भुवानसिंह पटेल, सुनील सिरसाटे जी, वासुदेव भाई, दरयाव भाई, हेमराज भाई, के अलावा कई सरपंच व कांग्रेस के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाता दिलीप बामनिया

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment