विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन को कृषि विज्ञान केन्द्र

By
On:
Follow Us
अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर  कायर्क्रम का आयोजन किया गया। उक्त कायर्क्रम में उप संचालक (कृषि) श्री सज्जन सिंह चोहान, परियोजना संचालक (आत्मा) श्री दादू मोर्य एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डाॅ. आर.के. यादव, समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। कायर्क्रम में 65 कृषकों ने भाग लेकर मृदा स्वास्थ्य के विषय में मृदा संरक्षण की विभिन्न तकनीकियों को बारीकी से समझा।
कायर्क्रम की शुरुआत में सभी सहभागियों को मृदा स्वास्थ्य संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत उप संचालक (कृषि) श्री चैहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मृदा स्वास्थ्य को बचाना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है जिसके अभाव में फसलों का उत्पादन लेना कठिन हो जाएगा। साथ ही जिले के कृषकों से आव्हान किया कि सभी वैज्ञानिक विधियों को अपनाकर मृदा स्वास्थ्य को ठीक करने में सहयोग करें। परियोजना संचालक (आत्मा) श्री मोयर् ने कहा कि फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी किसान भाई मिट्टी की जांच करवाकर मृदा स्वास्थ्य पत्रक तैयार करवायें जिससे उचित मात्रा में खादों का प्रयोग करते हुए बेहतर उत्पादन ले सकें।
कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रमुख डाॅ यादव ने मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए इसके संरक्षण एवं सुधार के तकनीकियों/तरीकों के बारे में विस्तार पूवर्क जानकारी दी, साथी ही वतर्मान समय में प्राकृतिक खेती के महत्व को बताते हुए मृदा स्वास्क्य के लिए लाभदायक बताया। 
श्री मुकेश बेनेल, कायर्क्रम सहायक (उद्यानिकी) ने प्राकृतिक खेती के विभिन्न घटकों जैसे जीवामृत, बीजामृत, नीमास्त्र, आदि के बारे में विस्तार पूवर्क जानकारी देते हुए प्रक्षेत्र पर स्थापित विभिन्न प्रदशर्न इकाईयों का भ्रमण कराकर विस्तार पूवर्क समझाइश दी।
कायर्क्रम में श्री प्रदीप कश्यप, श्री राजेश पासी, श्री सागर, श्री राधु, श्री उमेश का सराहनीय योगदान रहा।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment